
आज की रात कन्हैया भारती के गेहूं के खेत में अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई आग
कुछ अराजक तत्वों द्वारा गेहूं के खेत में आग लगा दी गई रात 12:00 के लगभग गेहूं की फसल जलने पर अगल-बगल के लोगों ने जब आग की लपद देखी तो तुरंत पानी लेकर उसे बुझाने दौड़ पड़े और गेहूं खेत के मालिक को सूचना देकर बुलाया गया तुरंत गेहूं खेत के मालिक बगल में ही रहते हैं वह भी मौके पर पहुंचे और सभी ने आज पर काबू पाया जिससे कि बड़ा दुर्घटना होने से बच गया इस समय गेहूं की कटाई बहुत ही जोरों शोरों से लगी हुई है लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा कर दी जा रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ऐसे अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कि किसी भी किसान या अन्य लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या हानि ना हो कन्हैया भारती का खेत लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के सामने है और आपको बताते चले की बगल में प्लांट कटा हुआ है वहां पर चोरों द्वारा केबल भी चोरी कर लिया गया है प्लाट मालिक जब सुबह प्लांट पर पहुंचे तो देख की तार काटा हुआ है और तार वहां से गायब भी है