
खबर बाराबंकी से
देवा में तिलक समारोह से लौट रहा परिवार नहर में समाया महिला का शव व बाइक बरामद पिता व दो बच्चे हुए लापता
आज बता दें कि बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात एक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोंर कर रख दिया तिलक समारोह से लौट रहा एक परिवार बाइक समेत नहर में समा गया वहीं गुरुवार को जैदपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास शारदा नहर से एक महिला का शव बरामद हुआ जिससे इस दर्दनाक दुर्घटना का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शुक्रवार करीब 4:30 बजे सर्व आपरेशन के दौरान बाइक तो बरामद कर ली लेकिन पिता और दो बच्चे का अब तक कोई पता नहीं चला दर असल प्राप्त जानकारी के मुताबिक फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगोली निवासी पवन कुमार अपनी पत्नी उर्मिला बेटी रागिनी और बेटे अर्पित के साथ लखनऊ के मटियारी क्षेत्र के एक तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे जैसे ही उनकी बाइक d देवा चिनहट मार्ग पर मामापुर नहर पुल के पास एल टर्न पर पहुंची संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत पूरा परिवार तेज बहाव वाली नहर में गिर गया रात के घने अंधेरे की वजह से किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी
सोनभद्र से संवादाता चन्द्र प्रकाश की रिपोर्ट