Sunday, December 7, 2025
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedप्रेस वार्ता कर बताया गया कब मनाया जाएगा सुरभि शोध संस्थान द्वारा...

प्रेस वार्ता कर बताया गया कब मनाया जाएगा सुरभि शोध संस्थान द्वारा – देशज दिवस दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर, 2024 मनाया जाएगा

प्रेस वार्ता कर बताया गया कब मनाया जाएगा सुरभि शोध संस्थान द्वारा – देशज दिवस दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर, 2024 मनाया जाएगा

सुरभि शोध संस्थान गोरक्षा मूलक, स्थानीय उद्योग प्रधान, लोक शिक्षण के विविध प्रयोग व प्रशिक्षण पर कार्य कर रहा है। संस्थान ने राष्ट्र की आवश्यकता, समाज की अपेक्षा और सांस्कृतिक जगत की चुनौतियों को ध्यान में रखकर जो प्रकल्प आरम्भ किये है, उनसे गोरक्षा, गोपालन, गोसंर्वधन, जैविक कृषि, जैविक खाद उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योग, कृषि यन्त्रों का विकास, रोजगारपरक शिक्षा, महिला उद्यमिता आदि विषयों को बल मिला है। राष्ट्र के समन्धित विकास हेतु प्रयोग कर संरधान ने समाज के प्रति जागृति पैदा की एवं सामान्य आदमी को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा एवं चिकित्सा आदि सुलभ कराने का सफल उपक्रम किया है।

सुरभि शोध संस्थान ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालयों एवं छात्रावासों का एक शंकुल भी चला रहा है। रामबाग, चुनार जनपद-मीरजापुर में एक प्रमुख केन्द्र है। रामबाग एवं डगमगपुर में दो इण्टरमीडिएट कालेज तथा इस जनपद में वनवासी बालक-बालिकाओं के पाँच छात्रावास भी चल रहे है।

देश के बड़े भू-भाग पर लगभग 13 करोड़ वनवासी समाज रहता है। इनकी संस्कृति, रहन-सहन, रीति-रिवाज, समरसता, शौर्य, वीरता, अर्थव्यवस्था का अपना इतिहास है। भौतिक विकास की दौड़ में वनवासी समाज की संस्कृति का क्षरण निस्तर हो रहा है। इनकी संस्कृति, परम्पराओं, रहन-सहन, रीति-रिवाज, समरसता, शौर्य परम्परा, अर्थव्यवस्था अक्षुण्ण रहे इस बात को ध्यान में रखकर दिसम्बर माह के अन्तिम रविवार को “देशज दिवस उत्सव मनाया जाता है। संस्थान के छात्र-छात्राओं, पूर्व छात्रों व वनवासी समाज को जोड़कर यह उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव में अलग-अलग राज्यों के वनवासी समाज के रहन-सहन, खान-पान, रीति-रिवाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है। चुनार नगर में शोभा यात्रा निकाली जाती है। इस कार्यक्रम में सुदूर उत्तर पूर्वान्चल के विभिन्न प्रान्तों के हजारों बन्धु भगिनी भाग ले रहे हैं। इनके अलावा पड़ोसी जनपद सोनभद्र के करमा एमपी मिर्जापुर आदि जनपद के लिए छात्र छात्राएं जुड़े हुए हैं प्रेस माता का संचालन अमित चतुर्वेदी में किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments