
गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में “National Mathematics Day Program -2024” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० पंकज सिंह ने Role of Mathematics in Teaching-Learning विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ० पंकज सिंह ने बताया कि गणित के बिना किसी भी विषय को समझना मुश्किल है। अध्यक्षीय उद्बोधन मे प्राचार्या मैडम ने महान दार्शनिक प्लूटो के आफिस के सामने लिखे लाइन “गणित और दर्शन को नही समझने वालों का प्रवेश वर्जित” का उदाहरण देते हुए बताया कि वास्तव में गणित के बिना शून्य या परम सत्य को समझना असंभव है। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक डॉ० गुरु प्रसाद सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ० सत्येन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ राम निहोर, डॉ सूबेदार यादव, डॉ चन्दन साहू , डॉ वकार रज़ा, डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ विद्या सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ चन्दन द्विवेदी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।