


ख़बर सोनभद्र से
सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती
आज बता दे कि पूर्वी ज़ोन विधानसभा रॉबर्ट्स गंज सोनभद्र के पास सरईगढ नावाडीह में अपना दल ऐस सोनभद्र के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी श्री विकास पटेल जी के नेतृत्व व चिकित्सा मंच के पूर्व जिलाअध्यक्ष श्री इंद्र कुमार पटेल जी के अध्यक्षता में आयोजित भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती पर सरदार पटेल के आदर्शो और संघर्षों को याद किया गया कार्य क्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत और छोटे बच्चों को कापी और कलम द्वारा सम्मानित करके उन्हें शिक्षा से जुड़ने का संदेश दिया इस अवसर पर बालेश्वर पटेल जी पूर्व ग्राम प्रधान श्री वीरेन्द्र जी सुभाष भारतीय जी अरविन्द यादव जी दशरथ यादव जी कन्हैया यादव जी पृथ्वी पटेल जी छोटे लाल पटेल जी राम अवध पटेल जी सुदामा पटेल जी तथा गाँव के सम्मानित अभिभावक सम्मानित हुए
कार्य क्रम का सफ़ल संचालन श्री भरत पटेल जी के किया
सोनभद्र से राजेश कुमार की रिपोर्ट