खबर सोनभद्र से
ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक की मौत
आज बता दे कि जिले के रॉबर्ट्स गंज कोतवाली क्षेत्र के वीजौली गाँव के समीप बुधवार सुबह ट्रेक्टर ताली के चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी हादसे में उसका साला गंभीर रूप से घायल हुआ उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रॉबर्ट्स गंज खलीयारी मार्ग पर चक्काजाम किया गया मौके पर पहुंचे पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रहीं नंदना गाव निवासी सुनील कुमार 27 अपने साले प्रमोद यादव 24 के साथ वीजौली गाँव आया था बुधवार की सुबह दोनों घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़े थे इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेक्टर ताली ने उन्हें चपेट में ले लिया हादसे में अनिल की मैके पर मौत हो गई प्रमोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया उसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उधर घटना में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये विच सड़क पर चक्काजाम कर दिया गया है ग्रामीण ट्रेक्टर ताली के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए मांग कर रहे थे मौके पर सादर कोतवाली पुलिस पहुँचा और ग्रामीण को समझाया बुझाया जाम समाप्त करने का प्रयास किया गया सादर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि ट्रेक्टर ताली पर कारवाई के लिए चौकी प्रभारी को निर्देशित दिया गया है मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से अवगत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
सोनभद्र से राजेश कुमार की रिपोर्ट
नई — Listmo
"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"
अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।
- ऑनलाइन लिस्टिंग
- कस्टमर मैनेजमेंट
- हफ्तेवार रिपोर्ट
- QR से पेमेंट
नई — Listmo
"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"
अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।
- ऑनलाइन लिस्टिंग
- कस्टमर मैनेजमेंट
- हफ्तेवार रिपोर्ट
- QR से पेमेंट
नई — Listmo
"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"
अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।
- ऑनलाइन लिस्टिंग
- कस्टमर मैनेजमेंट
- हफ्तेवार रिपोर्ट
- QR से पेमेंट
ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक की मौत
RELATED ARTICLES