


“स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महत्त्व” विषय पर संगोष्टी का आयोजन संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार,मिर्जापुर में आज दिनांक- 20 सितम्बर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महत्त्व ” विषय एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर नें कहा की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एक मिशन है, हम सभी जिम्मेदारी से अपने वातावरण को 2 अक्टूबर तक सेवा भाव से सफल बनाएंगे। मुख्य वक्ता डॉ अरुणेश कुमार नें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महत्त्व को आज के परिवेश में प्रासंगिक बताया, उन्होंने कहा कि 1857 से लेकर गाँधी युग तक जो आंदोलन चला है उसमें सेवा भाव प्रबल था, उसी सेवा भाव से स्वच्छता मिशन को पूरा करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह नें पूरे 15 दिन के कार्यक्रम को विस्तारपूर्वक बताया, कहा कि हमारा स्वाभाव स्वच्छता हो, संस्कार स्वच्छता हो ,स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिखा तिवारी नें किया। कार्यक्रम में डॉ चन्दन शाहू, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ भास्कर द्विवेदी,डॉ वकार रजा, डॉ अरविन्द कुमार,डॉ विद्या सिंह, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ चन्दन द्विवेदी, श्री कमलेश शुक्ला, श्री डीके सिंह, श्री रामकेश सहित कर्मचारी गण,सभी स्वयंसेवक और छात्र -छात्रायें उपस्थित रहे।