
ब्रेकिंग #मिर्जापुर
बाढ़ के पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत,चुनार के जलालपुर माफी निवासी बिहारी अपने परिवार के साथ बगहीं गांव में रहकर किसानों की खेती करते थे, दोनों पुत्र बाढ़ का पानी देखने घर से कुछ दूर गए थे,पैर फिसलने से एक भाई पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए दूसरा भाई गया और वह भी डूब गया