
सीखड़ मीरजापुर। क्षेत्र के चुनार कछवा मार्ग 74 पर से एक लिंक चकरोड किसानों के लिए खेत पर जाता है।
अभी सड़क को एक महिना भी नहीं हुआ।अभी काम अधुरा ही है।बडी जद्दोजहद के बाद 21 साल के बाद चकरोड पर इन्टरलाकिग का काम हुआ है। कुछ अराजक तत्व के लोगों ने अपना स्वार्थ पुरा करने के लिए भारी वाहनों का प्रयोग करके सड़क की ऐसी तैसी कर दी है। प्रशासन इसकी शख्त जांच करके उनके पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए इस बिगड़े सड़क की भरपाई करने का शख्त आदेश दे।इस सड़क का निर्माण ब्लाक स्तर से हुआ है।लोग ऐसे सड़क को तोडते रहेंगे तो सड़क कैसे सुरक्षित रहेगा??