Thursday, December 11, 2025
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedसहायता करने पहुंचा युवक,… सहायता करने में ग़वानी पड़ी जान।

सहायता करने पहुंचा युवक,… सहायता करने में ग़वानी पड़ी जान।

सहायता करने पहुंचा युवक,… सहायता करने में ग़वानी पड़ी जान।

मिर्जापुर। थाना अहरौरा, इमलिया चट्टी चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा अतरौली (छोटी) के पास ट्रैक्टर पर लदा पुआल जा रहा था, जिसमें किसी तरह आग लगने से देखते ही देखते आग भयानक रूप ले लिया कुछ लोगों की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली को छटकाया गया परंतु सहायता करने पहुंचा युवक सहायता करते-करते अपनी जान को गवां दिया। इस घटना से क्षेत्र में बड़ी ही कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।
कुछ देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के तत्पश्चात बाल्टी बाल्टी पानी लेकर आग को काबू में किया गया।
आपको बता दें कि घटना कैसे घटी?
ट्रैक्टर पर लदी धान की पुआल पर बिजली की तार टूट कर गिरने से हुई। जब ट्रैक्टर पुआल लेकर बड़ी अतरौली हनुमान मंदिर की तरफ से इमलिया चट्टी की तरफ जा रहा था तो छोटी अतरौली में पुआल में तार फंसनें के कारण तार टूट कर गिरने से आग लग गई और देखते हीं देखते आग विकराल रूप ले लिया। जिसको देखते हीं गांव के स्थानीय लोग आग बुझाने पहुंचे जिसमें अतरौली निवासी आशुतोष सिंह पुत्र राम सकल उम्र 28 वर्ष ने भी आग बुझाने में सहायता करने लगे और जैसे-जैसे आग भयानक रूप लेती गई आशुतोष सिंह आग बुझाने की पूरी कोशिश करते गए परंतु आग की चपेट में आने से आशुतोष सिंह गंभीर रूप से झुलस गए जिसको आनन – फानन में कुछ स्थानीय लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना जैसे हीं अहरौरा थाना अध्यक्ष को मिली वह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पहले से हीं ग्रामीणों द्वारा बड़ी मेहनत के साथ आग बुझाया जा रहा था, ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की। शासन की ओर से अग्रिम कार्रवाई हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments