
संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवी TAR टीवी TST न्यूज़
टीवी मुक्त करने के उपदेश से विभागीय स्तर पर बैठक की गई
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद मिर्जापुर को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर में विभागीय स्तर पर बैठक की गई,
उक्त बैठक में चिन्हित प्रीजम्पिटव टीबी केसों के ज्यादा से ज्यादा नामांन करने एवं टीबी मरीजों को और सुविधा जनक ढंग से दवा उपलब्ध कराने हेतु बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मेडिकल कालेज एचओडी डॉक्टर पंकज पांडेय, सिनीयर चेष्ट स्पेशलिस्ट डाक्टर आर के यादव, पूर्व मीरजापुर डीटीओ डाक्टर एल एस मिश्रा, पीएमडीटी क्वार्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत, पीपीएम क्वार्डिनेटर सतीश शंकर यादव उपस्थित रहे।