

आज दिनांक 14/11/2025 को भाजपा उत्तर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा मिर्जापुर के चुनार विधान सभा में *अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल * के 150 जयंती के उपलक्ष्य में विधान सभा स्तरीय पद यात्रा चुनार में निकली गई ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *प्रदेश मंत्री शंकर गिरी * रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनार के यशश्वी विधायक माननीय * अनुराग सिंह * के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल जमालपुर से हम सभी कार्यकर्ता के *प्रेरणास्रोत हमारे बड़े भाई भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार सिंह *, जिला कार्यसमिति सदस्य क्रमशः दिनेश सिंह मोती लाल पटेल, अंकित कुमार सिंह , सर्वेश रघुवंशी * के साथ भाजपा मंडल जमालपुर के यशश्वी मंडल अध्यक्ष * धीरज सिंह राजपूत * और समस्त भाजपा कार्यकर्ता बंधु जमालपुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए और सफल बनाने के लिए आप सभी भाजपा कार्यकर्ता बंधु और क्षेत्रवासी को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार।