




चुनार क्लब द्वारा किया गया भव्य आरती का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर
आपको बता दे कि पिछले कई वर्षों से चुनार क्लब द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर देव दीपावली का आयोजन किया जाता है इस बार चुनार क्लब द्वारा बहुत ही खूबसूरत तरीके से घाट को सजाया गया और मिशन सिंदूर उन शहीदों के नाम इस बार सेल्फी पॉइंट का भी आयोजन चुनार क्लब द्वारा किया गया जैसे आई लव चुनार का नाम दिया गया चुनार क्लब द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई चुनार क्लब कमेटी के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही स्कूल के कुछ बच्चे भी तरह-तरह की पेंटिंग बनाकर अपनी कलाओं को आप प्रदर्शन किया इस देव दीपावली पर गंगा की भव्य आरती की गई रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया था जिसे देखकर आए हुए सभी भक्त का मन भाव बिभोर हो गया इसके मुख्य अतिथि रहे योगेश सिंह पटेल तथा डॉक्टर सियाराम सिंह रहिया जिनका स्वागत सम्मान चुनार क्लब के सदस्यों ने बहुत ही अच्छे तरीके से किया चुनार में आए जिला अधिकारी महोदय पवन गंगवार का भी सम्मान चुनार क्लब के सदस्यों ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से किया