आज दिनांक 07/01/2025 कों अपना दल एस सोनभद्र की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अजंनी पटेल जी के अध्यक्षता में अपना दल एस जिला कार्यालय में संपन्न हुआ,


आज दिनांक 07/01/2025 कों अपना दल एस सोनभद्र की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अजंनी पटेल जी के अध्यक्षता में अपना दल एस जिला कार्यालय में संपन्न हुआ,
जिला मासिक बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बीयार जी एवं विशिष्ठ अतिथिगण का0 प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव ,ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गौड़ ,का0 प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताफ आलम , का0 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सिंह,वरिष्ठ नेता सुरजीत पटेल जी रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन का0 जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध जी ने किया ,
जिला मासिक बैठक मे मौजूद राष्ट्रीय/ कार्यवाहक प्रांतीय /जिला/ विधानसभा /जोन /सेक्टर/ बूथ के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों ने अपना दल एस के इतिहास, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती,सक्रिय सदस्यता अभियान, अगामी पंचायत चुनाव ,दिनांक 10जनवरी 2025 को प्रत्येक विधान सभा की मासिक बैठक पर अपना–अपना विचार व्यक्त किये l
बैठक में जिलाध्यक्ष जी ने कहा की 13जनवरी 2025 मा0 अनुप्रिया पटेल जी के शहीद तिलका मांझी जी के पुण्यतिथि पर आगमन पर तैयारी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा किए ,
जिला मासिक बैठक में नन्दलाल कोल, राजकुमार यादव,विजय सिंह, प्रविंद विश्वकर्मा, राजेश कुमार(T.S.T. न्यूज संपादक), चंद्रप्रकाश, छात्र नेता विक्की पाण्डेय,अभय मद्धेशिया,सरोज गौड़, परमेश्वरी चौबे,जी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए l
जिला मासिक बैठक में का0 जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह,का0 जिला उपाधक्षय शिबूशेख,का0 जिला सचिव वीरेंद्र पटेल , पूर्व जिला महासचिव कृष्णकांत कुशवाहा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल तरंग, पूर्व जिलाध्यक्ष अनु०/जनजाति प्रभु नाथ खरवार, पूर्व किसान मंच वीरेंद्र बहादुर पटेल,बौद्धिक मंच जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल , का0 आई0टी0 मंच जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी,पूर्व का0 जिला मीडिया प्रभारी विकाश पटेल,घोरावल विधान सभा अधक्ष्य रामसूरत पटेल,राबर्ट्सगंज विधान सभा अधक्ष्य आनन्द पटेल, दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल,का0 विधान सभा महासचिव घोरावल महेंद्र पटेल, का0 विधान सभा घोरावल कोषाध्यक्ष लवकुश पटेल,पूर्व विधान सभा अधक्ष्य राबर्ट्सगंज हरिप्रसाद धागड़,जी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ख़बर सोनभद्र से
सोनभद्र से संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट Jio TV TAR TV TST NEWS

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours