मिशन शक्ति फेज -5 के अन्तर्गत विशाखा गाइडलाइन पर वेबिनार का आयोजन

मिशन शक्ति फेज -5 के अन्तर्गत विशाखा गाइडलाइन पर वेबिनार का आयोजन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्ज़ापुर में मिशन शक्ति फेज -5 एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “विशाखा गाइडलाइन : महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान” विषय पर दिनांक 2/01/25 को आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो माधवी शुक्ला ने किया । अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हमारी न्यायपालिका समय समय पर महिलाओं के हित में विधि के माध्यम से विविध कदम उठा रही है , आवश्यकताहै उसे महिलाओं को जानने की,सुविधाजनक व असुविधाजनक स्थियो के मध्य बारीक लकीर है उसकी जानकारी हर वर्ग को होनी चाहिए, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ आलोक कुमार राय प्रवक्ता, लोकबंधु रामनारायण विधि महाविद्यालय मोतीकोट गंगापुर वाराणसी , ने अपने व्याख्यान में विशाखा गाइडलाइन लाने के पीछे के भँवरी देवी घटना क्रम पर प्रकाश डालते हुए, किसी भी कार्यस्थल पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियोक्ता को जारी किये गये निर्देशों को क्रमवार बताया, किसी महिला कार्मिक सेअश्लील हरकत करने अथवा उसे फ़ोटो,संदेश आदि भेजने पर किस एक्ट के तहत क्या प्रावधान है उसे विस्तृत रूप से बताया । महिला के साथ यौन उत्पीडन की घटना होने पर सम्बंधित नियोक्ता की ज़िम्मेदारी है कि वह न्यायालय में मामला दर्ज कराये ।नाबालिग लड़की के साथ अवांछित व्यवहार करने पर कानून की विविध धाराओं में मुक़दमा दर्ज होगा उसकी जानकारी प्रदान किया ।संचालन कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ शिखा तिवारी, स्वागत व विषय प्रवर्तन कार्यक्रम की संयोजक तथा मिशन शक्ति फेज -5 की संयोजक डॉ शेफालिका राय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक डॉ विद्या सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ कुसुम लता संयोजक महिला प्रकोष्ठ,डॉ चन्दन साहू, डॉ देव कुमार,, डॉ रजनीश कुमार,डा अरविंद कुमार, डॉ राजेश कुमार,डॉ वकार रजा, डॉ मंजूला शुक्ला,डॉ शैलेंद्र डॉ चन्दन द्विवेदी एवं 88 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours