रामगढ़ गांव में प्राचीन शिव मंदिर से 25 किलो पीतल का घंटा चोरी

रामगढ़ गांव में प्राचीन शिव मंदिर से 25 किलो पीतल का घंटा चोरी

सीखड़,मीरजापुर। स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों चोरों की धमाचौकडी जारी है। क्षेत्र में आए दिन चोर गांव घर को ही निशाना बना रहे थे, लेकिन अब चोरों की नजर धार्मिक स्थलों में आ पड़ी है। मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात चोरों ने स्थानीय क्षेत्र के रामगढ़ गांव में स्थित प्राचीन महादेव मंदिर के पीतल का वजनी घंटा 25 किलोग्राम चोरी कर लिए।बुधवार की सुबह जानकारी होने के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। जानकरी होने पर सुबह श्रद्धालुओ की भीड़ मंदिर परिसर के बाहर एकत्र हो गई। मोहल्ले के लोग व अन्य श्रद्धालु एकत्रित हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार मंदिरों हो रहे चोरी की घटनाओं के बाद भी चुनार पुलिस घोर निद्रा में सोई हुई है। ग्रामीणों ने एसपी अभिन्दन का ध्यान आकृस्ट कराते हुए चरों की धर पकड़ कर चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग की है।

सीखड़ क्षेत्र में इन दिनों स्मैक गांजा सहित अनेक प्रकार के नशे के शिकार युवाओं द्वारा आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। बीते चार पांच माह में चोरी की छोटी बड़ी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं।वहीं ग्रामवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाया है कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और मंदिर में से घंटा चोरी हुई है उन्हें जल्द बरामद किया जाए। इलाके में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पुलिस का इनमें तनिक भी डर नहीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours