महाविद्यालय में द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

महाविद्यालय में द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 24/12/2024 को द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आज समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रेम शंकर सोलंकी प्रोफेसर रसायन विज्ञान काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी एवम् महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं शासन की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत 41 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण कर किया । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि “प्रतिभा को पहचानने में खेल की भूमिका बहुत ही प्रसांगिक है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने एथलीट प्रतिस्पर्धा में विभिन्न अवसरों पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उक्त क्रम में क्रीड़ा प्रभारी श्री अरविंद कुमार ने महाविद्यालय क्रीड़ा की वार्षिक आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के छात्रा एवम् छात्र वर्ग चैंपियन क्रमशः पूजा डे (बी.एस.सी. पंचम सेमेस्टर) और सियाराम (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) रहे। उक्त अवसर पर महाविद्यालय में निर्णायक मंडल के रूप में मेजर कृपा शंकर सिंह, मेजर गणेश प्रसाद सिंह,श्री श्याम बलि सिंह एवं श्री रविश जी कोच मिनी स्टेडियम मेड़िया चुनार थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नलिनी सिंह एवं डॉ शिखा तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी श्री अरविंद कुमार ने किया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम नोडल प्रभारी डॉ सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में हुआ।उक्त प्रतियोगिता आज के वार्षिक क्रीडा कार्यक्रम की शुरुआत 2000 मीटर की छात्र वर्ग की दौड़ के द्वारा किया गया |जिसमें जितेंद्र यादव( प्रथम ) बीए पंचम सेमेस्टर , मनीष यादव ( द्वितीय) बीए पंचम सेमेस्टर, दीपक कुमार पाल (तृतीय) बीए रहे। इसी क्रम में छात्रा वर्ग का 2000 मीटर दौड़ में ज्योति पाल ( प्रथम) एम ए तृतीय सेमेस्टर एवम् पूजा डे (द्वितीय) बीएससी पंचम सेमेस्टर रही | साथ ही उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ एवम् कनिष्ठ प्राध्यापकगण – डॉ चन्दन शाहू, डॉ. कुसुमलता, डॉ सुबेदार यादव,डॉ देव कुमार, , डॉ रजनीश, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर,डॉ अरुणेश कुमार, डॉ. मो. वक़ार रज़ा, डॉ शेफालिका राय, डॉ अवधेश सिंह यादव,डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ दीपक सिंह, डॉ मंजुला शुक्ला, , डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ चन्दन कुमार द्विवेदी, डॉ. शिव कुमार, डॉ विद्या सिंह एवं कर्मचारी वर्ग- श्री राम केश सोनकर, श्री कमलेश शुक्ला, श्री धर्मेन्द्र, श्री धर्मचंद्र, श्री रितेश केसरी,श्री पारस, संतोष, कुर्बान, एवं जय प्रकाश, निर्णायक मंडल आदि नें प्रतियोगिता में बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर समाचार मीडिया के पत्रकार , प्रशासन पुलिस विभाग के अधिकारी एनएसएस ,रोवर्स रेंजर्स, एनसीसी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं नें खेल में प्रतिभाग किया एवं खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours