राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 18/12/2024 को रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ कुसुम लता ने की । उन्होंने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्राओं को अनुशासन सिखाता है साथ ही उन्हें विपरीत परिस्थितियों में कुशलता पूर्व रहने के लिए प्रशिक्षित करता है। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक मुकेश कुमार सिंह (जिला संगठन, कमिश्नर स्काउट गाइड, मिर्जापुर) ने, स्वागत भाषण रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रोवर लीडर डॉ रजनीश ने किया। कार्यक्रम में डॉ चंदन साहू, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ वकार रजा, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ अवधेश सिंह डॉ नलिनी सिंह, डॉ शेफालिका राय, डॉ चंदन द्विवेदी, डॉ दीपक कुमार सिंह एवं समस्त रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे। रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, टोली निर्माण एवं स्काउट गाइड के इतिहास के विषय में बताया गया। इसी क्रम में हिन्दी विभाग एवं सर्जना क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय हिन्दी कार्यशाला “पी पी टी कैसे बनाएं” 18 दिसंबर,2024कार्यशाला के द्वितीय दिन कम्प्यूटर और मोबाइल पर व्यावहारिक रूप से शीर्षक एवं उप शीर्षक लिखना,
जीमेल का प्रयोग,पी पी टी शेयर करना, फोटो सर्च करना,फोटो क्राप करना, गूगल स्लाइड पर पी पी टी बनाना,पावर प्वाइंट पर पी पी टी बनाना सिखाया गया। डॉ कुसुम लता एवं डॉ शेफालिका राय ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ नलिनी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी ने कार्यक्रम का संयोजन सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर डॉ. सत्येन्द्र ने प्रशिक्षण में सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ.राजेश दूबे, डॉ . गुरु प्रसाद चन्दन द्विवेदी, डॉ विद्या एवं
डॉ समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे। अधिक संख्या में छात्रों ने सहभागिता एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया।

You May Also Like

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

More From Author

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

+ There are no comments

Add yours