श्लोक गायन एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में आज देववाणी क्लब-संस्कृत परिषद की स्नातक स्तरीय श्लोक गायन प्रतियोगिता एवं स्नातकोत्तर स्तरीय निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई। श्लोक गायन प्रतियोगिता में रोशन पटेल प्रथम, साहिबा बानो द्वितीय तथा नीतू मौर्या और शहीबुन्निशा तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में संध्या कुमारी प्रथम, सुमन यादव द्वितीय तथा रूबी और अवंतिका द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहीं।
प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने प्रतिभागियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि संस्कृत विश्व की प्राचीनतम भाषा है जिसका अध्ययन व्यक्ति को सुसंस्कृत बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ इन कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। श्लोक गायन प्रतियोगिता में डॉ नलिनी सिंह तथा डॉ विद्या सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ भास्कर द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर डॉ राम निहोर, डॉ कुसुम लता, डॉ रजनीश, डॉ दीप नारायण, डॉ राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours