राजकीय महाविद्यालय चुनार में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। पहला मैच कला वर्ग की दो टीमों के बीच हुआ। जिसके विजेता टीम स्टार इलेवन से विज्ञान संकाय की चुनार स्पोर्टिंग टीम से फाइनल मैच कराया गया, जिसमें विज्ञान संकाय की ने जीत दर्ज की। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच स्टार इलेवन के दीपक चौहान एवं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच चुनार स्पोर्टिंग क्लब के सुमित रहे। पूरी प्रतियोगिता क्रीड़ा प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुई। निर्णायक के रूप में डॉ रजनीश, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ गुरु प्रसाद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका। स्कोरर की भूमिका डॉ सत्येन्द्र कुमार ने निभाई। इस अवसर पर डॉ राम निहोर, डॉ कुसुम लता, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीप नारायण, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ मोहम्मद वकार रजा, डॉ नलिनी सिंह, श्री कुर्बान अली आदि उपस्थित थे। समाजशास्त्र विभागीय परिषद द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन विभाग प्रभारी डॉ रजनीश एवं सह-प्रभारी डॉ दीप नारायण के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। स्नातक स्तर की निबन्ध प्रतियोगिता का शीर्षक ” भारतीय समाज के विकास में समाजशास्त्र का योगदान” एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रतियोगिता का शीर्षक “हरबर्ट स्पेन्सर का सामाजिक सावयववाद” था। प्रतियोगिता में कुल 42 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में सांस्कृतिक उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
+ There are no comments
Add yours