स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 13/12/2024 को कल्चरल उमंग क्लब के अंतर्गत के आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 13/12/2024 को कल्चरल उमंग क्लब के अंतर्गत के आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो माधवी शुक्ला ने की उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय संस्कृति के महत्व को बताते हुए कहा कि मेंहदी भारतीय संस्कृति के मूल्यों को बताती है। उमंग कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ कुसुम लता ने मेंहदी के महत्व को बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के मूल्यों को बढ़ाने में लोक पर्वों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रंगोली प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रजापति ने प्रथम स्थान आकांक्षा सिंह ने द्वितीय स्थान एवं सिम्मी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शबाना बनो, द्वितीय स्थान वर्तिका उपाध्याय एवं चंद्रप्रभा, श्वेता वर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं में डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह एवं डॉ विद्या सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजुला शुक्ला ने दिया। प्रतियोगिता में भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 13 दिसंबर 2024 को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए परिषदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को “डिजिटल भारत और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव” विषय पर निबंध लेखन करना था, जबकि स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए “ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भर भारत अभियान” विषय निर्धारित किया गया। प्रतियोगिता में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 20 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. शेफालिका राय एवं सह-प्रभारी डॉ. चंदन कुमार द्विवेदी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours