सुरभि शोसंस्था द्वारा गीता जयँती चुनार में मनाया जा रहा है चुनार बालू घाट पर हनुमान प्रसाद सत्यनारायण पोद्दार इंटर कॉलेज चुनार में
चुनार बालू घाट पर गीता जयंती मनाया गया इसमें विद्यालय के बच्चे बच्चियों उपस्थित रहे भी बच्चों को सुनाया गया और बताया गया कि श्री कृष्णा किस तरह लीलाएं करते थे उनके बारे में भी बताया गया राजा वस्की के बारे में भी सभी बच्चों को बताया गया तत्पश्चात वहां आए हुए महंत श्री कृष्ण का गुणगान करते हुए मां गंगा की आरती वि की वहां उपस्थित रहे लोगों के नाम इस प्रकार है
अजीत दास मणिपुर दीनानाथ प्रभु सिंगापुर राधा कृष्ण बनवासी छात्रावास कृष्ण के बच्चे अमित चक्रवर्ती रोबास दीपक सिंह
अंत में गंगा आरती की गई और वहां उपस्थित रहे भक्तों और बच्चों को प्रसाद वितरण भी किया गया ओम शांति की बहन तारा दीदी तथा अन्य बहने भी वहां उपस्थित रही
+ There are no comments
Add yours