करियर इन सिक्योरिटीज़ मार्केट‘ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में
अर्थशास्त्र विभाग व वाणिज्य विभाग द्वारा कोशल विकास कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्ना महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में दिनांक 6/12/24 को अर्थशास्त्र विभाग, वाणिज्य विभाग एवं मिशन शक्ति फ़ेज़ -5 के संयुक्त तत्वावधान में 6-7 दिसंबर 2024 को, ‘करियर इन सिक्योरिटीज़ मार्केट‘ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो माधवी शुक्ला ने किया,अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि रोज़गार की संभावनाओं हेतु पाठ्यक्रम के ज्ञान के साथ ही कौशल विकास की अत्यन्त आवश्यकता है जिसमें इस तरह के कार्यशालाओं का आयोजन विद्यार्थीहित में है । विषय पर्वतन करते हुए डॉ शेफालिका राय कार्यक्रम संयोजक ने शेयर मार्केट में रोज़गार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का संचालन डॉ चन्दन द्विवेदी आयोजन सचिव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजूला शुक्ला कार्यक्रम संयोजक ने किया ।कार्यक्रम में डॉ देव कुमार, डॉ नलिनी सिंह , डॉ अरुणेश, डॉ रजनीश , डा सत्येंद्र कुमार,डॉ अरविंद कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार डॉ शिखा तिवारी, डॉ विधा सिंह,श्री रितेश,श्री जय प्रकाश, संतोष एवं 71 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
+ There are no comments
Add yours