महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के तत्वाधान में जे०एन०एम० कॉलेज वाराणसी द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता सत्र 2024-2025 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के खिलाड़ियों ने निम्नलिखित इवेंट में पदक प्राप्त किया।
1- सियाराम यादव 400 मीटर रेस स्वर्ण पदक
2- हरि ओम लंबी कूद कांस्य पदक
3- करन सोनकर त्रिकूद कांस्य पदक
4- अभय यादव 110 मीटर हर्डल रेस में कांस्य पदक
5- जितेंद्र यादव 400 मीटर रेस कांस्य पदक
महाविद्यालय टीम का नेतृत्व शारीरिक शिक्षा प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार ने किया । उक्त सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने प्रभारी एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
+ There are no comments
Add yours