श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन धनुष यज्ञ की कथा का रसपान किये भक्त

श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन धनुष यज्ञ की कथा का रसपान किये भक्त


चुनार क्षेत्र के कैलहट हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा के पांचवें दिन कथा वाचक पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने व्यास पीठ से भक्तों को धनुष यज्ञ की कथा सुनाई। कथा में जनक जी के प्रतिज्ञा तथा स्वयंवर के हर क्षण को सविस्तर वर्णन करते हुए धनुष उठाने की पूरी लीला तथा स्वयंवर का दृश्य कथावाचक ने बड़े भाव के साथ प्रस्तुत किया। वही भक्तों ने माता जानकी व प्रभु श्री राम की झांकी का दर्शन किया। आचार्य रघुनंदन दास जी ने बताया कि छोटी छावनी अयोध्या से पधारे कथावाचक जी सभी भक्तों को सत्य सनातन धर्म का महिमा बताते हुए प्रभु श्री राम की लीलाओं का कथा के माध्यम से रसपान करा रहे हैं। हनुमानगढ़ी के प्रणव चैतन्य जी महाराज के सानिध्य में चल रहे कथा में दूर दराज से लोग उपस्थित होकर कथा का आनंद ले रहे हैं। उक्त अवसर पर मुख्य यजमान बाबू नंदन सिंह, पांचवें दिन के यजमान रतन दीप जायसवाल, इंजीनियर राजबहादुर सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राकेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गुप्ता, श्याम सुंदर सिंह, शिव बालक सिंह, मनोहर सिंह, राजेश सिंह, आनंद भूषण सिंह, पप्पू यादव ,पंकज सिंह, डी एस यादव सहित क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु एवं सैकड़ो की संख्याओं में कथा का रसपान करने हेतु भक्तगण उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours