रोवर्स रेंजर्स, रेड रिबन क्लब एवं उमंग कल्चरल क्लब द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में

रोवर्स रेंजर्स, रेड रिबन क्लब एवं उमंग कल्चरल क्लब द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में दिनांक 29/11/2024 को रोवर्स रेंजर्स, रेड रिबन क्लब एवं उमंग कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरुकता हेतु प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राम निहोर एवं विषय प्रवर्तन उमंग कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ कुसुम लता ने किया। मुख्य वक्त डॉ रजनीश रोवर प्रभारी एच आई वी एड्स के सामाजिक मूल्यों पर प्रभाव के विषय में बताया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिद्रा बी एस सी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पल्लवी बी एस सी पंचम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान कोमल बी एस सी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ चंदन कुमार द्विवेदी एवं डॉ विद्या सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ शेफालिक राय एवं ध्यानवाद ज्ञापन रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रो माधवी शुक्ला, डॉ देव कुमार, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ सत्येंद्र, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ नलिनी सिंह, डॉ मंजुला शुक्ला, श्री धर्मचंद्र, श्री रितेश एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours