छात्र छात्राओं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी।
चुनार यातायात माह नवंबर 2024 जागरुकता अभियान के तहत आम नागरिकों, छात्र/ छात्राओं एवं छोटे बड़े वाहन चालकों को संदेश यात्रा के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने की विस्तृत जानकारी दी गई। वृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) ओ0पी0सिंह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मार्गो से संदेश यात्रा के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी लोगों को दी गई। ध्वनि प्रसारण यंत्र से वाहन चालकों को यातायात निरीक्षक राजनारायण ने आग्रह किया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सिटवेल्ट अवश्य लगाए, नशे का सेवन करके वाहन कदापि न चलाए, निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार से गाडी न चलाए और स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दुसरों को भी सुरक्षित रखें। तत्पश्चात नगर के नागरपुर मुहल्ले में स्थित डॉ सविता मेमोरियल इण्टर मीडिएट कालेज के सभागार में कालेज के छात्र/छात्राओं को यातायात संबंधित उपकरणों के माध्यम से नियमो की जानकारी यातायात प्रभारी मीरजापुर जनपद विपिन पाण्डेय ने दिया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा वेदप्रकाश,हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार यादव, बृजेश राय सहित मय कालेज के स्टाफ व छात्र/छात्राए एवं पुरुषोत्तम दास नरोत्तम दास इण्टर मीडिएट कालेज से नेशनल कैडेट कोर के जवान मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours