प्रकाश उत्सव श्री गुरुनानक देव जी महाराज 555वाँ जन्मोत्सव, मंगलवार, दिनांक 26 नवम्बर 2024 को धूमधाम से मनाया गया

प्रकाश उत्सव श्री गुरुनानक देव जी महाराज 555वाँ जन्मोत्सव, मंगलवार, दिनांक 26 नवम्बर 2024

प्रिय बन्धुओं,
आपको मालूम हो कि पहली पातशाही श्री गुरुनानक देवजी महाराज का जन्म सन् 1469 ई० को पिता मेहता कालू जी के घर माता तृपता जी की गोद में हुआ था तलवण्डी जिला शेखुपुरा, पंजाब में हुआ था। यह सूरज पंजाब में उदय होने के उपरान्त धीरे धीरे सारे संसार में चमक उठा।
एक पिता एकस के हम वारिक, तू मेरा गुरु हाई। जिन्होंने अपने जीवनकाल में संसार के सभी प्राणियों में एक ईश्वरीय भक्ति, सेवा, सिमरन, सच्चाई, परोपकार को दृढ़ करते हुए ऊंच-नीच, जाति-पाति का भेद-भाव मिटा कर सभी को सच्ची व सही राह का मार्गदर्शन कराया। जो भी मनुष्य उनके बताये हुए रास्ते पर चले वह मनुष्य से देवता बने, ठग से संत बने। उनके वचनों ने मानवता का आत्मबोध दिया और निज स्वरूप की पहचान कराई।
उन्हीं गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव मंगलवार दिनांक 26 नवम्बर 2024 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा चुनार में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें बाहर से आए गुणी ज्ञानी, रागी जत्था सहित सभी साध सुगत का प्रोग्राम रखा गया है।
अतः आप महानुभावसे निवेदन है कि इस शुभ अवसर पर पधार कर गुरु पर्व की शोभा बढ़ावें तथा गुरु जस सुनकर लाभ उठावें।

प्रातः 5 बजे से प्रभातफेरी
प्रातः 8.30 बजे निशान साहिब की सेवा
दिनांक26-11-2024
मंगलवार
१४ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, चुनार १ठि

प्रातः 10 बजे समाप्ति श्री अखण्ड पाठ साहिब तद्वपरान्त बाहर से आये रागी जत्था, प्रचारक एवं बच्चों का कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण, गुरु जी का अटूट लंगर तथा उसके बाद सायं 4 बजे से श्री गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व की खुशी में श्रीगुरुग्रन्थ साहिब की शोभा यात्रा (सवारी) एवं नगर कीर्तन टेकौर से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सायं 08 बजे तक गुरुद्वारा परिसर में आकर समाप्त होगी।
स० चतरपाल सिंह अध्यक्ष
स० दलजीत सिंह कोषाध्यक्ष
सरदारनी सुरजीत कौर संगठन मंत्री
स० दविन्दर सिंह उपाध्यक्ष
स० हरजीत सिंह व्यवस्थापक
स० महेन्द्र सिंह (मिन्टू) सेक्रेटरी
मेला सिंह   नगर कीर्तन प्रभारी
स्वागताकांक्षी स० रणवीर सिंह, स० सतिन्दरपाल सिंह, स० करमजीत सिंह गोलू, स० सर्वजीत सिंह (लक्की), स० हरप्रीत सिंह
(लविश), रमनदीप सिंह, स० दिलप्रीत सिंह, स० गुरमीत सिंह, स० हरप्रीत सिंह (हैप्पी), स० शन्त्री सिंह, सौरभ सिंह,
आशीष सिंह, प्रियांशु, गगनीत सिंह (अमन), सरदार सतनाम सिंह। सहयोगी संगत: गुरुद्वारा श्री ते गुरु सिंह सभा रामनगर, अहरौरा, मुगलसराय, मीरजापुर, राबर्ट्सगंज

You May Also Like

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

More From Author

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

+ There are no comments

Add yours