राजकीय महाविद्यालय चुनार में संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में

राजकीय महाविद्यालय चुनार में संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातःकाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामनिहोर के नेतृत्व में समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया एवं शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर ‘संविधान दिवस: स्वतंत्रता का अमृत काल’ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ चंदन साहू ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप प्रज्ज्वलन कर किया। संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन सह-संयोजक डॉ राजेश कुमार ने किया है। उन्होंने स्वतंत्रता के विभिन्न पक्षों, विधि के समक्ष समता एवं विधियों का समान संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने संविधान दिवस, उसके महत्व एवं प्रासंगिकता को संविधान के विभिन्न पक्षों से जोड़कर बताया। संविधान के तीन महत्वपूर्ण पक्षों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच संतुलन के विभिन्न पक्षों पर अपनी बात रखी। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ चंदन साहू ने बदलते परिवेश में संविधान की प्रासंगिकता एवं इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशिया कुमारी, द्वितीय स्थान पूजा कुशवाहा एवं तृतीय स्थान जागृति मिश्रा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ अरविंद कुमार एवं डॉ नलिनी सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिखा तिवारी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ रजनीश थे। इस अवसर पर डॉ कुसुम लता, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ मोहम्मद वकार रजा, डॉ शेफालिका राय, डॉ विद्या सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ शिव कुमार, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ चन्दन द्विवेदी, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours