![](https://tstnewslive.com/wp-content/uploads/2024/11/img-20241126-wa00321630221342791487734-300x227.jpg)
![](https://tstnewslive.com/wp-content/uploads/2024/11/img-20241126-wa00334282571457983983142-300x150.jpg)
ख़बर सोनभद्र से
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझीगावा मिश्र का मामला
आज बता दे कि वाराणसी शक्ति मार्ग स्थिति मेडिकल कॉलेज एंड जिला अस्पताल के समीप सोमवार को मृतक महिला के परिजनों द्वारा आधे घंटे से ऊपर सड़क जाम आरोपियों की गिरफ्तारी व थाना प्रभारी को पैसे लगते लेकर मामले मे आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जाम करने का मामला सामने आया बता दे कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझीगावा गाँव मिश्र में बीते दिनों संदिग्ध हाल में झुलसी महिला की रविवार को वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई घटना के आक्रोशित मृतका के मईका पक्ष लोगों ने ससुरालियों साहित पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को जिला अस्पताल के सामने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया गया इससे हाईवे पर आधे घंटे बाधित रहा सियो डॉ चारु द्विवेदी समेत अन्य अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझाया बुझाया और शांति कराया और बहाल कराया
सोनभद्र से संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट Jio TV, TAR TV TST NEWS किसी भी विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
+ There are no comments
Add yours