फासिलस पार्क को राष्ट्रीय स्तर पर पार्क बनाने की बनाये कार्य योजना डॉ अरुण कुमार
फासिलस पार्क पर सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनायी जाय इसके साथ ही इस पार्क को बेहतर ढंग से विकसित किया जाए ताकि पर्यटक के लिए आकर्षक का केन्द्र बन सके उक्त बातें जिला प्रभारी मंत्री वन मंत्री ने सलखन फासिलस पार्क का निरीक्षण करने के दौरान कहा जनपद में राजमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प एंव पंजीयन रविन्द्र जायसवाल और स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान डॉ अरुण कुमार ने सलखन फासिलस पार्क का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री रवीन्द्र कुमार जायसवाल ने कहा कि सलखन फासिलस पार्क को बेहतर ढंग से विकसित किया जाए और सभी लोग मौजूद थे और अन्य लोग उपस्थित रहे दूर दरार से लोग पिकनिक मनाने के लिए आते जाते रहते हैं और शासन प्रासन के भी उपस्थित रहे थे जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा उपस्थित रहे हैं
सोनभद्र से संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट Jio TV, TAR TV TST NEWS किसी भी विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
+ There are no comments
Add yours