पानी टंकी खुला होने से हो सकता है बड़ा हादसा चुनार के सराय टैकौर लोहिया नगर में बना पानी टंकी दे रहा मौत को दावत
वार्ड नंबर 5 की सभासद सुनीता देवी के पति वीरेंद्र मौर्य प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका के जेई को अवगत कराया गया अवगत कराने के 5 दिन हो गया है उसके बाद भी टंकी को नहीं ढका गया
चुनार के सराय टैकौर लोहिया नगर में बना जो पानी टंकी है मौत को दावत दे रही है टंकी का ढक्कन खुला होने के कारण जहरीले जंतु घुस सकते हैं और पानी में कोई विषैला पदार्थ भी मिला सकता है इस पानी टंकी से कई घरों में पानी पहुंचता है जो की मौत को दावत दे रहा है टंकी खुला होने के कारण अनेकों घटनाएं घटने की संभावना बनी रहती है आपको बता दे कि इसकी सूचना भी नगर पालिका को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक खुले हुए टंकी को ढकने का कोई भी प्रबंध नगर पालिका द्वारा नहीं किया गया है अब क्या नगर पालिका किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है कोई बड़ा हादसा हो जाए तब इसको ढाका जाए पहले नगर पालिका को यह नहीं दिखाई दे रहा है कुछ अराजक तत्व के लोग दीवाल फादकर टंकी के पास पहुंच जाते हैं कुछ भी घटनाएं घट सकती हैं नगर पालिका का अभी तक कोई भी ध्यान नहीं जा रहा है किसी बड़ी घटना का इंतजार तो नहीं कर रहे
इस टंकी के पानी का सप्लाई चुनार किले में भी किया जाता है किले में पीएसी और कमांडेड रहते हैं उनको भी इसी टंकी का पानी सप्लाई किया जाता है कितना बड़ा दुर्भाग्य है जो जवान देश की सेवा कर रहे हैं आज ओ भी वही गंदा पानी पीने को मजबूर है
+ There are no comments
Add yours