पत्रकार एकता समिति की बैठक हुई सम्पन्न जितेन्द्र मनोनीत हुए जिलाध्यक्ष
ख़बर सोनभद्र से
आज बता दे कि पूर्वाचल पत्रकार एकता समिति की बैठक का आयोजन किया गया जहां सर्व समिति से कलमकार जितेंद्र गुप्ता को जिलाध्यक्ष चुन लिया गया है उपस्थित कलाकार ने नवगत जिलाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएँ दी और माला पहनाकर नवागत जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया इस दौरान कलामकारों के ऊपर हो रहे हमलों कार्यवाही पर चर्चा की गई बैठक में पत्रकारिता एवं पत्रकार कल्याण व सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध जिला समिति के पत्रकारो को एकजुट करने के रूप साथ पत्रकार हितों को सरक्षित करने व पत्रकारों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए जोर दिया गया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा जितेंद्र गुप्ता को मनोनयन पत्र देकर मनोनीत किया गया
जिलाध्यक्ष का पद संभालते हुए जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि कमेटी का गठन जल्द कर दिया जाएगा बैठक में विनोद कुमार अग्रवाल आशिष श्री वास्तव महामन्त्री विष्णु गुप्ता मस्त राम मिश्रा राकेश सोनी विधु शेखर मिश्रा अनूप श्री वास्तव राकेश सिंह मनोज वर्मा अनुज जायसवाल कृपा संकर पांडे कामेश्वर विश्वकर्मा भरत कुमार टण्डन उपस्थित रहे
सोनभद्र से संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट jio TV TAR TV TST NEWS किसी भी हैं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
+ There are no comments
Add yours