स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्ना महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में मिशन शक्ति फ़ेज़5 एवं भातखण्डे के संयुक्त तत्वावधान दिनांक 11-11-24 को “ महिला सशक्तिकरण विषय पर गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ राजेश कुमार दूबे ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला । निर्णायक मंडल में डॉ सूबेदार, डॉ भाष्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ राजेश कुमार रहे। प्रथम स्थान पर शालू पटेल एम.ए. हिन्दी 3 सेमेस्टर, द्वितीय स्थान साहिबा बानो बी.ए. 5 सेमेस्टर व अखिलेश यादव बी. ए. 5 सेमेस्टर ने प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफालिका राय संयोजक मिशन शक्ति एवं धन्यवाद डॉ कुसुम लता संयोजक भातखण्डें ने किया । इस अवसर पर डॉ चन्दन साहू, डॉ शिखा तिवारी, डॉ रीता मिश्रा , श्री धर्मचन्द्र, श्री रितेश केसरी व 68 की संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे ।
+ There are no comments
Add yours