मार्च में मिलेगा चुनार जंक्शन को पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज
उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोनी ने वरिष्ठ संपादक ,सोशल एक्टिविस्ट राजीव कुमार ओझा को अवगत कराया है की मार्च 2025 में चुनार जंक्शन को पब्लिक -पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया है की पब्लिक -पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की कार्यदायी संस्था डी.एफ.सी.सी.एल.होगी। गौरतलब है कि चुनार जंक्शन का पुरानापब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज वैकल्पिक व्यवस्था के रेल प्रशासन ने हटा दिया। पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज सुविधा समाप्त होने से स्थानीय नागरिकों ,रेल यात्रियों ,दक्षिणी रेलवे कालोनी के रेल कर्मियों ,उनके परिवार को जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। श्री ओझा ने उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर इस ज्वलंत समस्या के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की थी और ज्ञापन देकर शीर्ष प्राथमिकता पर चुनार जंक्शन को पब्लिक -पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध कराने का निवेदन किया थामार्च में मिलेगा चुनार जंक्शन को पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज
उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोनी ने वरिष्ठ संपादक ,सोशल एक्टिविस्ट राजीव कुमार ओझा को अवगत कराया है की मार्च 2025 में चुनार जंक्शन को पब्लिक -पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया है की पब्लिक -पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की कार्यदायी संस्था डी.एफ.सी.सी.एल.होगी। गौरतलब है कि चुनार जंक्शन का पुरानापब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज वैकल्पिक व्यवस्था के रेल प्रशासन ने हटा दिया। पब्लिक पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज सुविधा समाप्त होने से स्थानीय नागरिकों ,रेल यात्रियों ,दक्षिणी रेलवे कालोनी के रेल कर्मियों ,उनके परिवार को जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। श्री ओझा ने उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर इस ज्वलंत समस्या के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की थी और ज्ञापन देकर शीर्ष प्राथमिकता पर चुनार जंक्शन को पब्लिक -पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध कराने का निवेदन किया था। विगत 23 अक्टूबर 2024 को चुनार आए नवागत महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी से शिष्टाचार भेंट क्रम में उनका ध्यान इस समस्या के त्वरित समाधान सुनिश्चित कराने हेतु आकृष्ट कराया था। उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करते समय आए दिन रेल की चपेट में हो रही मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा था की चुनार जंक्शन पर पब्लिक -पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा दिए बिना पुराने फुट ओवर ब्रिज को समाप्त करने की वजह से रेलवे ट्रैक पर होने वाली मौत की जबाबदेही से रेल प्रशासन यह कहकर नहीं बच सकता की कार्यदायी संस्था से कॉन्ट्रेक्चुयल डिस्प्यूट है। विगत 23 अक्टूबर 2024 को चुनार आए नवागत महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी से शिष्टाचार भेंट क्रम में उनका ध्यान इस समस्या के त्वरित समाधान सुनिश्चित कराने हेतु आकृष्ट कराया था। उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करते समय आए दिन रेल की चपेट में हो रही मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा था की चुनार जंक्शन पर पब्लिक -पैसेंजर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा दिए बिना पुराने फुट ओवर ब्रिज को समाप्त करने की वजह से रेलवे ट्रैक पर होने वाली मौत की जबाबदेही से रेल प्रशासन यह कहकर नहीं बच सकता की कार्यदायी संस्था से कॉन्ट्रेक्चुयल डिस्प्यूट है
+ There are no comments
Add yours