चुनार एसडीएम राकेश वर्मा द्वारा पटाखे के दुकान का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
चुनार के बालू घाट पर पटाखा व्यापारियों ने पटाखे की दुकान लगाई जिसका उद्घाटन चुनार एसडीएम के द्वारा कराया गया दुकान पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा दिखे सभी दुकानदार और व्यापारियों ने एसडीएम को बधाई दिया और एसडीएम चुनार ने शांति पूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाने का आग्रह भी किया उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आप सभी लोग सावधानी से पटाखा जलाएं और इस रोशनी भरी त्यौहार को अच्छे से मनाई इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष यासीन राइन विजय कुमार गुप्ता सुशील कुमार गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता अनुराग गुप्ता रितेश गुप्ता सोनू शुभम सागर मदन हनी रवि सतन भारी संख्या में दुकानदार वहां उपस्थित रहे
+ There are no comments
Add yours