चुनार में रामलीला मैदान पर पटाखा की दुकान ना लगने पर व्यापारियों में दिखा भारी नाराजगी और रोस
चुनार एसडीएम राकेश कुमार वर्मा के द्वारा सभी व्यापारियों को निर्देशित किया कि पहले रामलीला मैदान पर जो पटाखा की दुकान लगती थी वह वहां नहीं लगेगी इसकी व्यवस्था चुनार बालू घाट पर की गई है जिसमें व्यापारियों में काफी नाराजगी दिखी उनका कहना है कि इस बार हम लोगों को यहां दुकान लगाने दीजिए लेकिन चुनार एसडीएम वहां दुकान लगाने की परमिशन नहीं दे रहे हैं जिससे सभी व्यापारियों में काफी गुस्सा और नाराजगी दिख रही है दूसरे स्थान पर पटाखा लगाने की अनुमति उनके द्वारा दी गई है और वह स्थान है चुनार पोस्ट ऑफिस के सामने बालू घाट पर दुकान लगाने को कहा गया है
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया है और यह भी बताया है कि कहां पर दुकान लगेगी चुनार पोस्ट ऑफिस के सामने गंगा तट पर व्यापार मंडल व पटाखा व्यावसायिक संघ चुनार आप सभी नगर वासियों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करती है इस मौके पर चुनार कोतवाल ने व्यापारियों को समझाया और वहां दुकान लगाने के लिए कहा जिस व्यापारी बड़े दुखी मन से दुकान लगाने के लिए तैयार हुए चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य चौकी इंचार्ज उदय नारायण कुशवाहा सत्येंद्र कुमार यादव क्राइम इंस्पेक्टर विमलेश कुमार सिंह सिकंदर यादव व्यापारियों में उपस्थित रहे अध्यक्ष यासीन राइन विजय कुमार सुशील कुमार गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता अनुराग गुप्ता रितेश गुप्ता सोनू शुभम सागर मदन हनी रवि सतन भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे
+ There are no comments
Add yours