भारतीय किसान मोर्चा द्वारा मृतक भंडारी मिश्रा को न्याय दिलाने के लिए दिया ज्ञापन
भारतीय किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना चौबे द्वारा पुलिस अधीक्षक और डीएम मिर्जापुर एसपी मिर्जापुर को दिया गया ज्ञापन साथ ही साथ एक प्रति एसडीएम चुनार को तहसीलदार को पुलिस उपाधीक्षक को दिया गया ज्ञापन आपको बता दे की भंडारी मिश्रा पुत्र स्वर्गीय अशोक मिश्रा निवासी सराय टेकौर शिवाला घाट चुनार जनपद मिर्जापुर का रहने वाला है जो दिनांक 24 /10/2024को प्रातः 8:00 बजे संजय पटेल जो दुकानदार है उसने अपने यहां काम कराने के लिए तथा साफ सफाई करने के लिए ले गया जहां उसने घर की साफ-सफाई किया बाद में छत पर साफ सफाई करने के लिए ले गया छत के ऊपर हाई टेंशन तार जो छत के करीब तार होने की वजह से भंडारी मिश्रा तार की चपेट में आ गया जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया स्थानीय लोगों के सूचना पर एंबुलेंस द्वारा उसे तत्काल चेचरीमोड अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी हालात सीरियस होने के कारण उसे बेचू के लिए रेफर कर दिया गया फिर वहाँ से रेफर हुए पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल फिर कबिर चौरा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान25/10/2024 को उसकी मृत्यु हो गई मृतक की माता सरिता देवी व वृद्ध दादी के जीवन पार्जन का एकमात्र सहारा भंडारी मिश्रा ही था दोनों विधवाएं माता व दादी उनके जीवनपार्जन का कोई सहारा अब नहीं रहा मृतक की मजदूरी से उनके घर का भरण पोषण होता था संजय सिंह पटेल ने जानबूझकर मृतक भंडारी मिश्रा के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं किया इस घटना में सम्मिलित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाए तथा मृतक के आश्रितों को उसे संबंधित व्यक्तियों व विद्युत विभाग से भरण पोषण हेतु समुचित राशि मुहिया कराजाये जिससे वृद्ध माता और दादी का जीवन जीवन पार्जन हो सके इस घटना की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए मृतक भंडारी मिश्रा के दोषी व्यक्ति व विद्युत विभाग मृतक को राशि मुहैया कराया जाए और दोषियों को उचित कार्रवाई किया जाए तथा मृतक के साथ न्याय हो
ज्ञापन देने वाले लोगों के नाम मुन्ना चौबे जनार्दन त्रिपाठी शकील रहीम मोहम्मद जुबेर अब्बास शिवानी साहनी काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे
+ There are no comments
Add yours