महाविद्यालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया

स्वयंसेवकों नें महाविद्यालय में सिंगल यूज़ड प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता मेगा इवेंट ” में आज महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ राम निहोर के संरक्षण में डॉ दीप नारायण द्वारा “स्वच्छता की शपथ” सभी स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र -छात्राओं को दिलाई गयी। प्राचार्य नें कहा कि गाँधी जी नें स्वच्छता को आंदोलन बनाया था जिसको हमें घर घर पहुँचाना है। साथ ही प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं निस्तारण अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में पड़े हुए प्लास्टिक, कागज के टुकड़े,कूड़ा -कचरा, सब एक स्थान पर डस्टबिन में एकत्रित किया गया और उसका निस्तारण किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह प्लास्टिक थैली का प्रयोग अपने दैनिक जीवन से त्याग कर कपड़े के थैली का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने का प्रयास करें तथा प्लास्टिक थैली का प्रयोग कम से कम करें तथा लोगों को जागरूक करें। साथ ही बृहत अभियान में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निर्वहन करें.।उक्त अभियान में लगभग 5 से 7 किलोग्राम प्लास्टिक उठायी गयी। उक्त अवसर पर प्रोफेसर माधवी शुक्ला, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ वकार रजा सहित समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा समस्त स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours