चुनार क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 19.09.2024 को 10 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) के साथ ।। नफर अभियुक्त गिरफ्तार
श्री अभिनन्दन पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार सुश्री मंजरी राय के कुशल पर्यवेक्षण व प्र०नि० चुनार श्री रवीन्द्र भूषण मौर्य के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे दैनिक अभियान के क्रम में दिनांक 19.09.2024 41 उनि) उदयनरायण सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना चुनार मय पुलिस टीम ने 10 ग्रांम अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) के साथ अभियु अभिषेक सोनकर उर्फ मोनू सोनकर पुत्र जगदीश सोनकर निवासी नागरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र 20 वर्ष को समय करीब 19.30 बजे दिनांक 19.09.2024 को आचार्य जी पोखरा नागरपुर उस्मानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिषेक सोनकर उपरोक्त • मु0अ0सं0-441/23 धारा 8/21 NDPS ACT. थाना चुनार जनपद मीरजापुर। • मु0अ0सं0 272/24 धारा 8/21 NDPS ACT. थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
बरामदगी
- अभियुक्त के कब्जे से 10 ग्राम अवैध नाजायज हेरोइन
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:-
- उ0नि0 उदय नरायण सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना चुनार मीरजापुर । 2. हे0का0 रविद्र चौहान थाना चुनार मीरजापुर।
- हे0का0 नौशाद खाँ
+ There are no comments
Add yours