राजकीय महाविद्यालय में आई डी ए कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन एवं कार्यशाला संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार,मिर्जापुर में आज दिनांक 7 सितम्बर 2024 को फाइलेरिया दवा वितरण कार्यक्रम एवं महाविद्यालय के बीएड सभागार में कौशल विकास एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वाधान में पॉटरी निर्माण कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। प्राचार्य नें प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास के कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जॉब क्रिएटर को तैयार करना है। जिसमें चुनार टेराकोटा स्थानीय उद्योग को ग्लोबल स्तर पर शोध कार्यशाला से स्थापित किया जा सकेगा। आई क़्यू. ए.सी. प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला नें कहा कि चुनार में टेराकोटा उद्योग से काफ़ी अवसर सृजित हो रहें हैं, हमें उनको तराशने की जरुरत है। इसी क्रम में यह कार्यशाला आयोजित है।टेराकोटा विशेषज्ञ श्री रामदुलारे नें प्रत्येक प्रतिभागी को मिट्टी के विभिन्न उत्पादों के निर्माण से सम्बन्धित सावधानियां और हाथ के कुशल उपयोग को अभ्यास करवाया। साथ ही बताया की आज चुनार टेराकोटा उद्योग सभी प्रांतो के अलावा थाईलैंड, सिंगापुर, म्यांमार आदि देशों में भी निर्यात कर रहा है। उक्त फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी डॉ शेफालिका राय, कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार सिंह और रेंजर प्रभारी डॉ शिखा नें प्रतिभाग किया।वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा “रोल ऑफ बायोफर्टिलाइजर इन करेंट सिनेरियो” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता डॉ सुमन गुप्ता, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही रही।
आज के कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपक सिंह एवं सहसंयोजक डॉ शिखा तिवारी, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ विद्या सिंह नें किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण, समस्त प्रतिभागी, स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours