डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक : 5 अगस्त 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। महाविद्यालय में सांस्कृतिक उमंग की छात्राओं नें सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर नें अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि – शिक्षक राष्ट्र निर्माता है,कक्षाएं भारत का भविष्य हैं। Iqac प्रभारी प्रो.माधवी शुक्ला ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन नें विद्यार्थियों के लिए नए मानक स्थापित किया। विशिष्ट अतिथि गणित विषय के डॉ त्रिभुवन दीक्षित नें कहा कि शिक्षक को प्रभावात्मक अनुशासन से कार्य करना चाहिए। अन्य विशिष्ट अतिथि वनस्पति विज्ञान के डॉ कमलेश कुमार नें कहा कि महाविद्यालय अपने स्थापना से लेकर आज तक उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।
मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव मोहन नें वैदिक काल से लेकर पाश्चात्य शिक्षा को जोड़कर शिक्षक को पुनर्जागरण का जनक बताया।
कार्यक्रम का संचालन सह-समारोहक डॉ दीपनारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन समारोहक डॉ चन्दन शाहू नें किया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ सूबेदार यादव, डॉ कुसुमलता, डॉ देव कुमार, डॉ रजनीश, डॉ राजेश कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ संकटा प्रसाद सोनकर, डॉ वकार रजा, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ दीपक सिंह, डॉ अदिति सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार,डॉ शिखा तिवारी, डॉ रीता मिश्रा, डॉ चन्दन द्विवेदी,डॉ शिव कुमार, डॉ विद्या सिंह एवं श्री डीके सिंह, श्री राम केश, श्री धर्म चंद, रितेश केशरी आदि कर्मचारी गण एवं भारी संख्या में छात्र – छात्रायें उपस्थिति रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours