प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाओं का उद्घाटन।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर के आई क्यू ए सी सेल द्वारा आज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाओं का उद्घाटन समारोह आई क्यू ए सी प्रभारी एवं प्रभारी प्राचार्या प्रो. डॉ माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में अवस्थित इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने का यह स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ रजनीश, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीप नारायण, डॉ अरविंद कुमार, डॉ शेफालिका राय, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार इत्यादि ने भी अपने प्रतियोगी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में संचालित होने वाली कक्षाओं के लिए अपनी उपलब्धता के प्रति आशान्वित किया। सभी प्राध्यापकों ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को कहा कि सर्वप्रथम लक्ष्य का निर्धारण करो और तब तक परिश्रम करो जब तक उसकी प्राप्ति ना हो जाए ।कार्यक्रम का संयोजन डॉ रजनीश , संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंदन द्विवेदी ने किया । कार्यक्रम में डॉ चंदन साहू, डॉ रीता मिश्रा, डॉ नलिनी सिंह व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
+ There are no comments
Add yours