जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता जल गुणवत्ता-सूचना शिक्षा संचार योजना अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन (राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन) द्वारा इन्पैनल्ड सूचीबद्ध एजेंसी -विंग्स लखनऊ, के माध्यम से जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड- राजगढ़ ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख माननीय गजेंद्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा तथा सहायक विकास अधिकारी (पं.)धर्मेंद्र कुमार दूबे, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति मीना गुप्ता द्वारा राजस्व स्तर ग्राम स्तर पर चल रहे 8 गतिविधियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम जैसे विकास खण्ड /ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, स्वछता मेला, पेयजल बैठक,वाल राइटिंग, स्वस्थ एवं कल्याण समिति की बैठक,आंगनवाड़ी केंद्र पे पेयजल बैठक, आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता विद्यालय कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख,खण्ड विकास अधिकारी ने टीम को जागरूक करते हुऎ |खण्ड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव की तरफ रवाना किया गया| इसी मौके पर आंगनवाड़ी तथा संस्था से पंकज गौड़ ,परवेश,रवि,राज,ओम, दिनेश,प्रशिक्षक -शिवशंकर प्रसाद,
+ There are no comments
Add yours