होप वेलफेयर ट्रस्ट वाराणसी एवं मुकुल माधव फाउंडेशन मथुरा द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक हिस्सा बनते हुए स्वयं के स्तर से विगत माह में चुनार क्षेत्र के 51 टीबी मरीजों को पोषण पोटली आदि भेंट करते हुए गोद लिया गया था

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

होप वेलफेयर ट्रस्ट वाराणसी एवं मुकुल माधव फाउंडेशन मथुरा द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक हिस्सा बनते हुए स्वयं के स्तर से विगत माह में चुनार क्षेत्र के 51 टीबी मरीजों को पोषण पोटली आदि भेंट करते हुए गोद लिया गया था
उपरोक्त गोद लिए गए मरीजों को पुनः आज दिनांक 4 मई 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार के सभागार कक्ष में द्वितीय चक्र का पोषण पोटली के साथ ही मच्छरदानी आदि भेंट करते हुए सहयोग किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार प्रभारी डॉ राकेश कुमार पटेल द्वारा मौजूद मरीज को नियमित दवा खाते रहने का सुझाव देते हुए डॉक्टर पटेल द्वारा टीबी मरीजों के प्रति नि:क्षय मित्र रूपी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के संदर्भ में ट्रस्ट पदाधिकारी को विभागीय स्तर से जारी प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया।
वही क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा मरीज को पुनः टीबी के लक्षणों एवं सरकारी स्तर से दी जा रही समस्त निःशुल्क सुविधाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी टीबी के लक्षण से प्रभावित व्यक्तियों को यदि कहीं पाते हैं तो उन्हें अपने तरह ही जीवन एवं समाज के हित में जांच इलाज हेतु सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में मददगार बनें, जिससे कि 2025 तक इस गंभीर बीमारी को देश से पूर्ण रूप में समाप्त की दशा में हम सभी देख सके।
कार्यक्रम के तहत विभागीय स्वास्थ्य कर्मी सर्वेश कुमार, अखिलेश कुमार यादव, इफ्तार अहमद के साथ-साथ ट्रस्ट से जुड़े दिव्यांशु त्रिपाठी, रवि मिश्रा, संदीप गुप्ता, सोनम कुमारी, जितेंद्र यादव, श्यामा कांत सुमन आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours