
स्वदेशी जागरण मंच मीरजापुर काशी प्रान्त के द्वारा खिलाड़ी फुल किट बच्चों को दिया गया
सीखड़ मीरजापुर।श्री शिवाजी नेशनल इण्टर कालेज हासीपुर में स्वदेशी जागरण मंच मीरजापुर काशी प्रान्त द्वारा स्वदेशी रन फार स्वदेशी फार टाक कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ घुरहू सिंह (बगहाॅ निवासी)संयोजक स्वदेशी जागरण मंच समन्वयक , स्वावलम्बी भारत अभियान जिला पंचायत सदस्य, सभा पति स्वास्थ्य व कल्याण समिति, उपाध्यक्ष जिला बाली बाल संघ एसोसिएशन मीरजापुर ने हासीपुर के करीब 40 बाली बाल , फुटबाल और तैराकी बच्चों को फुल किट और ट़ैक सूट प्रदान किया गया साथ में भूतपूर्व प्रिंसिपल,वर्तमान प्रिंसिपल और गेम टीचर को ट्रैक सूट दिया गया। सबसे पहले कालेज हासीपुर के प्रिंसिपल और गेम टीचर ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।
इस उपहार को पाकर सभी बच्चे बहुत खुश हुए। और बाबू के के सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
खिलाडी बच्चों के अलावा कालेज हासीपुर के सभी बच्चे तथा अध्यापक गण उपस्थित थे।
सभी ने भूरि भूरि प़शऺशा की ।