Thursday, December 4, 2025
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार में दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार में दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार में दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज

स्वतंत्रता संग्राम विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 4 दिसंबर 2025 को सांस्कृतिक परिषद् एवं भातखंडे उमंग कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ, जिसमें छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर मल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन के साथ हुआ । प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति कौशल तथा आत्मविश्वास को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं । इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० कुसुम लता ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों को अपनी कला, विचार और रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का सुनहरा अवसर देती हैं।प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कला, सृजनशीलता और वाणी–कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। रांगोली प्रतियोगिता के स्नातकोत्तर वर्ग के संयोजक संकठा प्रसाद सोनकर, स्नातक वर्ग की संयोजक डॉ शेफालिका रॉय, भाषण प्रतियोगिता के स्नातकोत्तर वर्ग के संयोजक डॉ० दीपनारायण, स्नातक वर्ग के संयोजक डॉ अरुणेश कुमार, एवं पोस्टर प्रतियोगिता के स्नातकोत्तर वर्ग के संयोजक डॉ० अरविंद कुमार, स्नातक वर्ग की डॉ शिखा तिवारी रही । रंगोली प्रतियोगिता में डॉ० अवधेश सिंह यादव, डॉ० विद्या सिंह, डॉ० अदिति सिंह, भाषण प्रतियोगिता में डॉ० दीपक कुमार सिंह, डॉ० संकठा प्रसाद सोनकर, श्री चंदन द्विवेदी, पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ० नलिनी सिंह, श्री चंदन साहू, डॉ० दीप नारायण ने निर्णायक मंडल के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रंगोली प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वर्ग में राधिका, अंशु पटेल, पूजा प्रजापति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं स्नातक वर्ग में वर्तिका उपाध्याय, सिम्मी कुशवाहा, खुशी यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और, तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वर्ग में नीधि सिंह, प्रिया सिंह, पूजा प्रजापति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक वर्ग में रोशनी विश्वकर्मा, बृजेश कुमार, मनीष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वर्ग में पूजा प्रजापति, आस्मीन, पूनम यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक वर्ग में पायल गुप्ता, शिवांगी सिंह,प्राची सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।मूल्यांकन के बाद श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के रूप में डॉ० शिखा तिवारी, डॉ ० मंजुला शुक्ला, डॉ० विद्या सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर महाविद्यालय आई० क्यू० ए० सी० प्रभारी डॉ० चंदन साहू, सहित समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments