प्रथामिक विधालय रैपुरिया चुनार लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार।

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

प्रथामिक विधालय रैपुरिया चुनार लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार।

चुनार थाना प्रभारी सादर अवगत कराना है कि प्राथमिक विद्यालय रैपुरिया चुनार के छात्र/छात्राएं जो कि कक्षा 2-5मे अध्ययनरत हैं को सचिन पुत्र कांता निषाद, अज्जू व आकाश आदि विद्यालय आते जाते वक्त डराता, दौड़ाता व परेशान करता है, तथा पास भी बुलाता है तथा अनैतिक शब्दों का प्रयोग करता है की मारने कि धमकी देते हैं छात्र/ छात्राएं काफी डरी हुई है छात्राएं विद्यालय जाने से मना करती अपने माता-पिता से और विद्यालय नहीं आना चाहते तथा अभिभावकों में भी काफी रोष व्याप्त है
अतः आपने विनम्र निवेदन है की उपरोक्त के विषय में FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे बच्चों का पठन पठान बाधित ना हो , प्रा०वि० प्रभारी सुनीता देवी ग्राम प्रधान चनद्रपाल सिंह,सतारा , लालमनि, बबिता, उषा देवी,दीपा देवी,बबुई चंद्रभूषण मिश्रा, जयप्रकाश, साहनी बोस , कल्लू तिवारी, सिकन्दर,भरोस, धर्मेंद्र निषाद,

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours