संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवीTAR टीवी TST न्यूज़
चुनार थाने पर ताजिया दारो को बुलाकर की गई बैठक
ताजिया दारो को बुलाकर थाने पर मीटिंग बैठक किया गया और उन्हें यह भी हिदायत दी गई कि आप चाकू छुरी बालम तलवार से नहीं खेलेंगे और बाकी जो भी समस्याएं हैं आप लोग अवगत कराया उन समस्याओं को ताजिया ले जाने में कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है उसे दूर किया जाएगा प्रशासन द्वारा बताया गया ताजिया ले जाते वक्त किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो इस पर भी विचार किया गया इस मौके पर सभी ताजिया दार वहां उपस्थित रहे
नियाज अहमद ताजियादार अशफाक अहमद उर्फ बबलू व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद यासीन राइन जर्रार खानका अखाड़ा मुबारक ताजिदार इकबाल नेमातजियादार मकबूल आलम ताजियादार स्वर्गीय जिया उद्दीनउद्दीन ताजियादार नसरुद्दीन ताजिया शादाब खान कलामुद्दीन ताजिया दर निजामुद्दीन कमरुद्दीन ताजिदार वकील अहमद पीरवाजी शहीद समाजसेवी नसीम खान समाजसेवी इसराइल खान नवाब अली कुबा खुर्द अख्तर अली ताजियादार शाहनवाज ताजियादार कयामुद्दीन ताजियादार तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे
+ There are no comments
Add yours