





लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के डेढ़ स्वामी जयंती पर निकाली गई भव्य पदयात्रा
चुनार मैं निकाली गई
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 150 वें जयंती के उपलक्ष्य में 14 नवंबर 2025 को ,सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी स्कूल चुनार, से निकलने वाले भव्य तिरंगा पदयात्रा में अधिक से अधिक जनसंख्या के साथ सम्मिलित रहे
पदयात्रा यात्रा में भारी संख्या में नगर के सभी सम्मानित व्यक्ति तथा शिखड़ ब्लॉक कछवा ब्लाक नारायनपुर ब्लॉक अगल-बगल गांव के सभी लोक तथा विद्यालय के सभी छात्र और टीचर भी इस पदयात्रा में सम्मिलित रहे एकल अभियान विद्यालय की महिलाएं भी आंगनबाड़ी कार्यत्री भी इस यात्रा में सम्मिलित रही चुनार विधायक अनुराग सिंह के नेतृत्व में इस पद यात्रा का आयोजन किया गया सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा पटेल जी की जयंती को सफल बनाया यह पदयात्रा सविता मेमोरियल ग्लोब अकादमी से होते टैकौर चुनार बालू घाट निषाद पार्क पी डी एन डी इंटर कॉलेज होते हुए पुणे सविता मेमोरियल ब्लॉक एकेडमी पर समाप्त किया गया इस मौके पर उपस्थित रहे विवेक सिंह मां गंगा कोचिंग के प्रबंधक आलोक सिंह मंगरु सनी किशन मोदनवाल अभिलाष राय लक्ष्मीकांत गुप्ता ब्रह्म नंद कुशवाहा आर्मी रिटायर मनोज कुमार यादव रमेश कुमार यादव पूर्व अध्यक्ष विजय वर्मा आलोक सिंह प्रतिनिधि भारी संख्या में लोग एकत्रित रहे